एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
ब्रेकिंग प्रतापगढएसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही कुसुमी प्रधान तौहीद समेत तीन पर नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने दर्ज किया गिरोहबंद अधिनियम का मुकदमा प्रधान तौहीद हफ्ते भर पहले जमीन कब्जने के मामले में गया था जेल पहले से ही प्रधान तौहीद पर दर्ज है लूट मारपीट जमीन कब्जाने के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज होने के साथ 14(1) की भी होगी प्रधान के ऊपर कार्यवाही पुलिस प्रधान तौहीद की संपति के भी खंगाला रही है ब्यौरापुलिस की इस कार्यवाही से भूमाफियाओ में मचा हड़कप