logo

अलवर की सरकारी कॉमर्स कालेज मे डॉक्टर स्मिता मिश्रा का हुआ विदाई कार्यक्रम।


संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)

अलवर। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर की प्राचार्य डॉ स्मिता मिश्रा की सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर हरगोविंद खरेरा और डॉ अंजली नागर ने प्राचार्य को साफा और माला पहनाकर की।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सीएसआर के तहत करवाए कार्यों को याद किया गया।
कार्यक्रम का संचालक प्रोफेसर भागीरथ मीना ने किया। प्राचार्य द्वारा रास्ते निर्माण में रही भूमिका के लिए उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि प्राचार्य ने अपने व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास कर सीएसआर में भौतिक एवं तकनीकी संसाधन उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र मीना ने प्राचार्य का अभिनंदन पत्र पढ़ा। इसी दौरान प्राचार्य को चांदी का अशोक स्तंभ और संविधान भेंट किया गया।
डॉ भगवान सहाय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ गायत्री यादव,डॉ शिवचरण चेडवाल , डॉ कैलाशी,डॉ प्रोतिमा खोस्या , प्रोफेसर श्वेता,प्रो ज्योति यादव, प्रो रेणुका,प्रो पूनम,किशन ग्रोवर,हीरालाल,हरिसिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
संवाददाता रितीक शर्मा को यह जानकारी माचाड़ी पत्रकार नागपाल शर्मा द्वारा दी गई।

213
15482 views