ज़िला फतेहाबाद के गांव रत्ताथेह में पराली के बड़े बड़े स्टाक को किसी ने लगाई आग
भुना से आग बुझाने के लिए पहुंची फायरबिर्गेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची
जिला फतेहाबाद ब्लॉक जाखल के गांव रत्ताथेह के किसान मेवा सिंह के खेतों में आज सुबह साढ़े तीन बजे किसी शख्स ने जानबूझ कर पराली के बड़े स्टाक को आग लगा दी जिससे 17 में से 15 स्टाक आग के कारण बहुत नुकसाने गये। मेवा सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर जाखल क्षेत्र के खेतों में किसानों को पराली ना जला कर इसे बेचने का संदेश देते हुये, पराली एकत्र करके आगे फैक्ट्री को बेचनी थी और पराली को अपने खेतों में स्टाक करना शुरू कर दिया जिसको किसी ने आग लगा दी। आग का पता चलते ही इलाके के गांवों के लोग पहुंचने शुरू हो गए और भुना से फायरब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई जिन्होंने बहुत मिहनत मुशक्त से आग को काबू किया।