logo

अंबेडकर नगर 102 एंबुलेंस के ईएमटी द्वारा कराया गया सुरक्षित प्रसव:-

*102 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी*

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग की 102 एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ ।प्राप्त जानकारी के अनुसार भियाओं ब्लॉक की ग्राम ढाक मेदनीपुर निवासी फूलचंद की प्रसूता पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरु होने पर परिजनों ने तुरंत 102 एम्बुलेंस को कॉल किया । सूचना मिलते ही एम्बुलेंस UP32MN5801 तुरंत केस के लिए निकली। जब एंबुलेंस मरीज़ को लेकर हॉस्पिटल आ रही थी तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ जाने के कारण एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी रामेंद्र साहू और पायलट अवधेश मौर्या ने समझदारी का परिचय देते हुए आशा बहु के सहयोग से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा, बच्चा दोनो को सीएचसी जलालपुर में भर्ती कराया।
इसकी जानकारी जिला प्रभारी अजहरुद्दीन अहमद, विनोद मिश्रा और प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार ने दी ।

25
2506 views