
शासकीय कर्मचारी ने निजी वाहन पर मध्यप्रदेश शासन करवा रखा है अंकित
शासन के नियमों को किया दरकिनार
दैनिक कलम संकल्प
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू श्रीवास्तव
गुना। शासन नियमानुसार यदि कोई भी शासकीय कर्मचारी अपने निजी वाहन पर मध्यप्रदेश शासन या भारत सरकार लिखता है तो यह शासन के नियम विरुद्ध है। ऐसा ही एक मामला आरोन तहसील के उप पंजीयक कार्यालय में पदस्थ रजिस्ट्रार दिलीप पाल बाबू का सामने आया है जिन्हें रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जिन्होंने अपने निजी चार पहिया वाहन वैगन आर पर मध्यप्रदेश शासन लिखवा रखवा है जबकि यह शासन के नियमों का उल्लंघन है। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सूचना भी जारी की जा चुकी है लेकिन उसे मात्र एक सूचना मानकर ही उस पर अमल नहीं किया जा रहा है। यदि देखा जाए तो आजकल जो भी शासकीय कर्मचारी जिस विभाग में पदस्थ है उस विभाग का नाम या फिर भारत सरकार या मध्यप्रदेश शासन अपने निजी वाहन पर लिखवाकर घूमते रहते हैं।अगर शासन के नियमों की बात की जाए तो ऐसे वाहन मालिक जिनके वाहन किसी शासकीय कार्यालय से अनुबंधित नहीं हैं, और उनके वाहन पर पहले से शासकीय वाहन अथवा मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है तो उन्हें हटवाना चाहिए। पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान अगर कोई वाहन ऐसा पाया जाता है जो विभाग में अनुबंधित नहीं है और उस पर शासकीय वाहन अथवा मध्य प्रदेश शासन लिखा है तो वाहन मालिक के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को ऐसे वाहन मालिकों के दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिए।
फोटो- उप पंजीयक की कार पर लिखा मध्यप्रदेश शासन