
टोहाना में 100 बेड के नए नागरिक अस्पताल के निर्माण कार्य को मिली मंजूरी
टोहाना। चंडीगढ़ में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में टोहाना के नागरिक अस्पताल के निर्माण कार्य के संबंध में करीब 49 करोड़ रुपये के अनुबंध को मंजूरी प्रदान की गई है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने नए नागरिक अस्पताल के भूमि पूजन की तिथि भी तय कर दी है। 9 दिसंबर को विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की अध्यक्षता में नए नागरिक अस्पताल के लिए भूमि पूजन समारोह होगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), परिवहन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग सहित विभिन्न विभागों के कई एजेंडे रखे गए। अधिकतर एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई। इस बैठक में टोहाना में 100 बिस्तर वाले अस्पताल के एजेंडे को भी मंजूरी मिली।
■ पंजाब के लोगों को भी मिलेगा फायदा ■
टोहाना में नए नागरिक अस्पताल के निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जगेगी। अब मौजूदा अस्पताल में रोजाना 500 से ज्यादा की ओपीडी रहती है। सुविधाएं बढ़ने से टोहाना, जाखल, कुलां के गांवों के अलावा पंजाब जिले के हरियाणा बॉर्डर के साथ लगते गांवों के ग्रामीणों को भी चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विजय शर्मा ने बताया कि 100 बेड के नए नागरिक अस्पताल के निर्माण को लेकर 49 करोड़ रुपये के टेंडर की अप्रूवल मिल गई है। 9 दिसंबर को नए नागरिक अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम किया जाएगा।
(स्रोत अमर उजाला)