एमआईटी में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा मैनेजमेंट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा मैनेजमेंट क्विज 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ आलोक चौहान, डायरेक्टर डॉ सोमेंद्र शुक्ला, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, एआईएमए के सहायक निदेशक आशु सीकरी, प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रभात कुमार, कोऑर्डिनेटर डॉ अंकुर गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस प्रतियोगिता के दौरान मेरठ, मोदीनगर, बाग़पत, हापुड, दिल्ली, गाजियाबाद के स्कूलों की 65 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चार राउंड शामिल थे।
इस दौरान सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रथम स्थान पर रहा, वहीं दूसरे स्थान पर सेंट जॉन्स स्कूल और तीसरे स्थान पर डीएमजी इंटर कॉलेज रुड़की रोड रहा। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान निदेशक डॉ आलोक चौहान, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ संदीप कपूर, डॉ अंकुर गोयल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।