फायर कर्मियों नें देर रात्रि दुकान में लगी आग को बुझाया बड़ा हादसा होने से टाला
काशीपुर - दिनांक 29-11-2023 को समय देर रात्रि 02:15 बजे फायर स्टेशन काशीपुर को सूचना प्राप्त हुई की आदर्श नगर नियर आकांक्षा मार्बल काशीपुर में एक दुकान में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन काशीपुर 01 फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना।घटनास्थल पहुंच कर देखा कि आग आरके इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में लगी है जो तेजी से पास की दुकान में सिंह मेडिकल की और बढ़ रही थी,तत्काल फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से एक होज लगाकर पंपिंग कर आग पर पानी डालना आरंभ किया तथा सिंह मेडिकल की और आग को बढ़ने से रोकते हुए पूर्ण रूप से बुझाया आग से कोई जनहानि नहीं हुई। फायर यूनिट में सम्मिलित कर्मचारी निम्नलिखित है,लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट,चालक सुमित कुमार, चालक दीपक राठौर, फायरमैन विनोद कुमार, फायरमैन जगदीश प्रसाद, फायरमैन अर्जुन सिंह।