शादी - समारोह में मारपीट और बवाल!
ब्रेकिंग ---- प्रतापगढ़ ---शादी - समारोह में मारपीट और बवाल!भगदड़ के दौरान कुएं में गिरने से युवक की मौत,शादी का माहौल मातम में बदला,मारपीट के दौरान युवक को धक्का देकर कुएं में भी गिरने की चर्चा,डीजे पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद,विवाद के बाद घराती और बाराती के बीच जमकर हुई थी मारपीट,बारात में मची थी जमकर अफरा तफरी,पट्टी कोतवाली पुलिस मौके पर,पट्टी कोतवाली के शेखपुर गांव का मामला,