बड़ी खबर : रोडवेज़ बस में फायरिंग प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया अनावरण,नशे की हालत में जानलेवा हमला करने के आरोपी के कब्जे से 32 बोर रिवाल्वर बरामद।
हरिद्वार। रोडवेज बस में फायरिंग लकरने वाले का हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने अनावरण करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 बोर का रिवाल्वर बरम किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी संभल शुगर मिल में काम कर रहा कथित GM पद पर कार्यरत है और घटना के वक्त नशे में था। वही एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल का कहना है कि किसी भी आपराधिक कृत पर हरिद्वार पुलिस की कठोरतम कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आपको बता दे कि कोतवाली रुड़की स्थित रविवार को वादी सुनील कसाना पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर दी की दिनांक 26.11.2023 को मेरी बस दिल्ली से ऋषिकेश जा रही थी कि मोदीपुरम मेरठ से एक व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह बस में सवार हुआ। हरिद्वार का टिकट कटवाने के बाद उक्त व्यक्ति ने नगला इमरती के पास सांझा चूल्हा ढाबा के करीब अचानक बस में हंगामा कर दिया और एक सवारी बसंत लाल पुत्र धनेश्वर प्रसाद निवासी रधिया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे बस के शीशे से टकराकर गोली बाहर निकल गई।शिकायत के आधर पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 733/ 23 धारा 307 आईपीसी व धारा 20/27/30 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा सांझा चूल्हा ढाबा बायपास रोड निकट नगला इमरती से हिरासत में लेकर रिवाल्वर बरामद की। आरोपी संभल सुगर मिल में GM के पद पर तैनात है और घटना के समय शराब के नशे में होना पाया गया।*विवरण अभियुक्त-धर्मेंद्र सिंह पुत्र विशंभर निवासी शिवाय दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश*पुलिस टीम1. उप निरीक्षक चंद्र मोहन2. कांस्टेबल रणवीर सिंह3. कांस्टेबल अनिल शर्मा*बरामदगी-1-एक अदद FG35614 रिवाल्वर 32mmGUN KANPUR