logo

उत्तरकाशी सुरंग में रेस्क्यू ओपरेशन पूरा हुआ ।

उत्तरकाशी सुरंग में रेस्क्यू ओपरेशन पूरा कर लिया गया है। आज सफल हो गया है। 17 दिन से फंसे सुरंग मे 41 मजदूरों के ओपरेशन को पूरा कर लिया है। सभी 41 मजदूरों को सकुशल सुरंग से बाहर निकाल लिया है। बचाव कर्मियों ने अपनी जिंदगी को जोखिम मे डाल कर दिन रात काम करके बचाव कार्य करके उन्हें बचा लिया है। बचाव कर्मियों ने बहुत ही साहस और मेहनत का परिचय दिया है। यह ओपरेशन दुनिया का सबसे बड़ा सुरंग ओपरेशन था। जिसको कडी मेहनत और हौसले से बचाव कर्मियों ने आज पूरा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मजदूरों के उतम स्वास्थ्य की कामना की है। मुख्यमंत्री धामी ने सभी मजदूरों को एक एक लाख रूपये बतौर सहायता राशि देने की बात कही है। इस ओपरेशन पर मुख्यमंत्री धामी वहीं पर डटे रहे और अपनी पर नजर बनाए रखी। केंद्रीय मंत्री वी के सिंह भी ओपरेशन के वक्त सभी के साथ खडे रहे। सभी के सहयोग और दुआओं से सभी मजदूरों को सकुशल सुरंग से बाहर निकाल लिया है। सभी 41 मजदूरों के परिवार वाले बहुत ही खुश हैं। सभी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच करके उनको घर जाने दिया जाएगा।
लेखक
जयदेव राठी

7
6987 views