logo

रोमिनस पिज़्ज़ा एवं बर्गर के लखनऊ में सातवें आउटलेट का मुंशीपुलिया में हुआ शुभारंभ

लखनऊ :

देश की प्रसिद्ध पिज़्ज़ा एवं बर्गर रेस्टॉरेंट श्रृंखला रोमिनस पिज़्ज़ा एवं बर्गर के लखनऊ में सातवें आउटलेट का उद्घाटन दिनांक 26 नवंबर 2023 को मुंशीपुलिया में हुआ। रोमिनस पिज़्ज़ा एवं बर्गर के छः आउटलेट पहले से लखनऊ में संचालित किए जा रहे हैं जो लखनऊवासियों के लिये पिज़्ज़ा, बर्गर आदि इटालियन व्यंजनों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
रोमिनस पिज़्ज़ा एवं बर्गर के लखनऊ में अन्य आउटलेट हजरतगंज, विकास नगर, गोमती नगर, आशियाना, राजाजीपुरम और वृंदावन योजना में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।
पिज़्ज़ा की गुणवत्ता, रेस्टोरेंट कर्मचारियों का ग्राहकों के साथ व्यवहार व रेस्टोरेंट का वातावरण, परिवार व खाने के शौकीन लोगों को अत्यधिक लुभा रहा है।

इंदिरानगर में मुंशीपुलिया पर शुरू हुए नए आउटलेट पर रोमिनस पिज़्ज़ा एवं बर्गर ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर 'खरीदें 1 और पाएं 4' निकाला है जिसके तहत ग्राहकों को एक मध्यम साइज पिज़्ज़ा खरीदने पर एक चोको लावा केक, एक गार्लिक ब्रेड और एक कोल्डड्रिंक मुफ्त दी जाएगी।

रोमिनस पिज़्ज़ा एवं बर्गर के मुंशीपुलिया स्थित नए आउटलेट का पता - दुकान नं०-3, एल जी एफ रॉयल प्लाजा, निकट इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, सेक्टर 16, मुंशी पुलिया, इंदिरानगर लखनऊ है।
आप भी अपने मित्रों व परिवार के साथ रोमिनस पिज़्ज़ा के आउटलेट जाकर ऑफर का लाभ उठाते हुए पिज़्ज़ा का आनंद ले सकते हैं।

0
0 views