logo

सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में मोटर साइकिल चालक की गिरकर हुई मौत

डुमरियागंज/ सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज थाना अन्तर्गत भारत भारी मेले से मेला देख कर वसीम पुत्र रहमतुल्लाह उम्र लगभग 26 वर्ष ग्राम कोल्हुई थाना सोनहा जिला बस्ती निवासी। मेला देख कर कोल्हुई अपने घर मोटर साइकिल से जा रहा था। वह मल्हारे चौराहे के करीब एक सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में वह मोटर साइकिल से गिर गया और उसे गम्भीर चोट लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

106
2159 views