logo

बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज की कार पर पत्थर मारने की घटना का आरोपी 24 घंटे में किया गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार परमार निवासी कंडोला थाना सरोदा को किया गिरफ्तार


डुंगरपुर/ थाना सरोदा में हेमेंद्र रावल ने सरोदा थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कर बताया की उनके भाई 25 तारिख को बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज रात्रि करीब 8 बजे के आस पास सरोदा से साबला परिवार सहित जा रहे थे की रात्रि 9 बजे के आस पास नेवड़ी पुल के आगे पहुंचे ही थे की अज्ञात युवक द्वारा जान से मारने की नियत से पत्थर से हमला किया, जिससे महाराज को जबड़े पर गंभीर चोट आई, जिनको साबला हॉस्पिटल ले गए वहां से सागवाड़ा हॉस्पिटल ले गए वहा से गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात हॉस्पिटल ले गए जहां उनका इलाज जारी है , की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज़ कर प्रकरण को गंभीरता से देखते हुवे पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया द्वारा जल्द ही उक्त मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए, जिस पर डिप्टी विक्रम सिंह के सुपरविजन में थाना अधिकारी सुनील चावला थाना सरोदा मय गठीत टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आ सूचना का संकलन किया जाकर पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया द्वारा गठित टीमों द्वारा अनेक स्थानों पर दबिश दी एवम संदिग्ध लोगो से पूछताछ की गई , जिसमे आसूचना पर संदिग्ध अशोक कुमार देवराम परमार निवासी कंडोला थाना सरोदा ज़िला डुंगरपुर को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अभियुक्त अशोक परमार ने शराब के नशे में वाहन पर पत्थर बाजी करना कबूल किया, अभियुक्त ने बताया की घटना से पूर्व भी अन्य वाहन पर पत्थर मारना स्वीकार किया, आरोपी के खिलाफ पुर्व में भी लूट और चोरी के प्रकरण दर्ज़ है, आरोपी से अन्य जगह की वारदात घटना के बारे में भी जानकारी ली जा रही है, उक्त वारदात का खुलासा करने में सागवाड़ा थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह, सरोदा थाना अधिकारी सुनील चावला, हरी सिंह स.उ. नि. सागवाड़ा, सुरेश हेड कांस्टेबल, हर्षवर्धन सिंह हेड कांस्टेबल, लोकेंद्र सिंह कांस्टेबल, जयपाल सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, हितेश कुमार कांस्टेबल की भूमिका अहम रही,

559
69324 views