logo

हिलसा मे असामाजिक तत्वों नें किन्नरों को पीटा,कई घायल

हिलसा में असामाजिक तत्वों ने किन्नरों को पीटा,कई घायल
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा )।हिलसा अनुमंडल के हिलसा थाना और चंडी थाना के सीमा पर स्थित हथकट्टा मोड़ के पास ऑटो से जा रहे किन्नरों को मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके रोककर कुछ असामाजिक तत्व के बदमाशों द्वारा जबरदस्त पिटाई रविवार की संध्या में किया गया,जिसमें कई किन्नर घायल है। घायलावस्था में किन्नरों का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में किया जा रहा है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार किन्नरों की टोली हिलसा में नाच गाना गाकर अपना जीवन बसर करते हैं। रविवार की संध्या में अपने घर जा रहे हरनौत की सबनहुआ निवासी खुशी किन्नर और कारी किन्नर अपने टोली के साथ थे। उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार कुछ असामाजिक तत्व के बदमाशों ने उक्त किन्नरों पर गंदा-गंदा शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे। किन्नरों ने बदमाशों द्वारा दी जा रही गंदे-गंदे फब्बतीयों का विरोध कर रहे थे। अचानक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश मोटरसाइकिल समेत गिर गया,परिणामतः पुनः मोटरसाइकिल से ऑटो को ओवरटेक करके बदमाशों ने किन्नरों को जबरदस्त पिटाई कर दी। हलांकि वहाँ पर उपस्थित आम राहगीर तमाशा देखते रहे। किसी की भी हिम्मत नहीं हुआ कि उसे बचाये। किसी तरह से किन्नर अपना जान बचाकर भागे।
घायलावस्था में किन्नरों का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ हो रहा है। पुलिस मामलों की जाँच कर रही है।

108
5401 views