बुजुर्ग को भेट की कानों की मशीन, बुजुर्ग सेवा मेरा स्वाभिमान केयर फाउंडेशन द्वारा
बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन ने जरूरतमंद बुजुर्ग को दी कान की मशीन किट वितरित
जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही समाज सेवा है : डॉ गौतम तवर
आज बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन की टीम द्वारा संस्थापक अध्यक्ष डॉ गौतम सिंह तंवर की अध्यक्षता में पटौदी कार्यालय पर जरूरतमंद बुजुर्ग लालाराम को कान की मशीन किट वितरित की जो सुनने में बिल्कुल असमर्थ थे और डॉक्टर ने कान की मशीन कीट लगाने की सलाह दी हुई थी परंतु मशीन को खरीदने में बिल्कुल असमर्थ थे जिन्होंने बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क किया जिससे जरूरतमंद बुजुर्गों को बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन की टीम ने बुजुर्ग को कान की मशीन कीट अवेलेबल करा दी गई जिससे लालाराम जी को अच्छी तरह सुनाई देने लग गया और संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया मशीन कीट पाकर बुजुर्ग की खुशी देखने लायक थी इस मौके पर डॉ राजू खान और डॉ गौतम तवर ने एक और में कहा जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही समाज सेवा है इस मौके पर डॉ गौतम सिंह तंवर, डॉ राजू खान, सोनू यादव, करण सिंह लखेरा, कविता वर्मा और शमशेर शेरपुर इस सराहनीय कार्य के साक्षी बने