मतदान के लिए अलसुबह लगी लम्बी कतार, पहली बार मत डालने वालो में अति उत्साह
खेरवाडा/राजस्थान में आज 200 मैसे 199 विधानसभा में आज होने जा रहे मतदान में काफी उत्साह है,खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह से ही मतदान के लिए लम्बी कतार लगनी शुरु हो गईं, लोगो में इस बार मतदान के प्रति बडा उत्साह देखा जा रहा है, उम्र दराज भी अपना मत डालने अल सुबह से लाइन में नज़र आए, पहली बार अपनें मत का उपयोग करने वाले मतदाता भी काफी उत्साही नज़र आए, इस बार पहला वोट डाल रहे है तो काफी उत्साही है, नयागांव पंचायत समिति के ग्राम पहाड़ा में अल सुबह लगी लम्बी कतार लगी हुई नजर आईं,