logo

धर्म के प्रचार के लिए संत कुटी आश्रम में बैठक संपन्न



नर्मदापुरम बनखेड़ी संत कुटी आश्रम में देववाणी संस्कृत जागृति समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई,,इसमें समिति संरक्षक श्री कुञ्जबिहारी बसेडिया श्रीभागीरथ मिश्रा,,विशेष अतिथि श्री राजीव पचौरी,,अध्यक्ष श्री सुशील शुक्ला,उपाध्यक्ष प्रशांतजी पटैल सचिव श्री संजीव मालानी कोषाध्यक्ष श्री रामस्वरूप बधरेटिया सहसचिव श्री मदन गोपाल पाटकार संयोजक पं पुरूषोत्तम पचौरी गोपाल कुशवाहा नर्मदा कुशवाहा सुरेन्द्र बडकुर बालकिशन कुशवाहा ,भागचंद कुशवाहा,अविनेश ठाकुर रामसीग कुशवाहा,,लीलाधर कुशवाहा बाबूलाल कुशवाहा एवम अनेक भक्त जन उपस्थित हुए बैठक में सामाजिक स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए और समाज मे वैदिक संस्कृति के विकास के लिए संस्कृत विद्यालय की संरचना हेतु विचार विमर्श मंथन हुआ! समिति के सहसचिव मदन गोपाल जी द्वारा सुस्वादु मधुर दिव्य भोग दालबाटी भरता चूरमा का प्रसाद का भोज सब लोगों ने सप्रेम ग्हण किया! कार्यक्रम में गाडरवारा से आचार्य विश्वानाथ जी राजीव जी शास्त्री पं कमलेश जीभार्गव का आगमन भी कार्यक्रम का विशेष अंग रहा!!अंत में इस दिव्य आयोजन का समापन हुआ और श्री बसेडिया जी ने सभी का आभार किया!!

12
1835 views