logo

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार
----------------------------------------
हिलसा(नालंदा )। कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर हथियार लहराने वाला युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ हीं गया। प्राप्त समाचार के अनुसार सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर एक युवक हथियार लहराते हुए वायरल हो रहा था। हिलसा पुलिस तहकीकात कर रहा था कि ये वायरल विडियों कहाँ का है? आखिरकार हिलसा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार यह वायरल विडियो हिलसा थानान्तर्गत मोमिंदपुर गाँव का है। पुलिस ने तहकीकात कर मोमिंदपुर गाँव पहुँचकर उस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हथियार लहराते हुए वायरल युवक का नाम बिट्टू कुमार पिता संजय पासवान है। पुलिस ने उक्त युवक को जाँच करने पर उसके पैकेट से दो जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने हिलसा थाना लाकर बरामद समान को जब्ती सूची व उक्त युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर हिलसा जेल भेज दिया गया है।
इस छापामरी दल में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर,पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार,सुजीत कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

25
3754 views