logo

गोंडा दुकानदार पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

चौक इलाके में दुकानदार पर जानलेवा हमला करने का आरोपी अभियुक्त सचिन को पांडे बाजार चौकी ने चाकू सहित किया गिरफ्तार,

गोण्डा। दिनांक 15.11.2023 को शहर के चौक बाजार में बाइक हटाने को लेकर सब्जी ठेले व दुकानदार के बीच विवाद हुआ था। जिसमें सब्जी ठेले वाले ने मामूली विवाद में दुकानदार की गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था। पीड़ित फैज अहसन की तहरीर पर थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने घटना को संज्ञान में लेकर आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 18.11.2023 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्त सचिन कश्यप को बीएसएनएल ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-989/23, धारा 307,324,504,506 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोणडा

3
2759 views