भणियाणा क्षेत्र में दलित के साथ मारपीट
पोकरण क्षेत्र के झलारिया गांव की घटना.. पोकरण से घर जा रहे थे दीपाराम भील और भूतपूर्व सरपंच नूरे खान को बीच रास्ते में उनकी गाड़ी रुकवा कर उनके साथ बीजेपी समर्थकों ने मारपीट की गई खेत सिंह और सवाई सिंह और 20 -25 लोग अनय थे उनको पीटा दीपाराम ने पुलिस थाना भणियाणा में मामला दर्ज करवाया