logo

*पुलिस द्वारा आचार संहिता का फायदा उठाते हुए निषाद समाज पर किया गया मनमानी*

*पुलिस द्वारा आचार संहिता का फायदा उठाते हुए निषाद समाज पर किया गया मनमानी* बीती दिन शनिवार 18/11/2023 नगर पंचायत मल्हार में रोड दुर्घटना से निषाद समाज के एक नवयुवक 15 साल बच्चे का दर्दनाक मौत हाईवा से हो गया था और दो महिला एक गंभीर रूप से घायल है , जिसमें जिनकी मुआवजा और क्षतिपूर्ति के लिए रोड पर चक्का जाम किया गया था जिसको पुलिस वालो के तीनों टी आई मौजूद थे ,पचपेड़ी थाना ,मल्हार थाना और मस्तूरी थाना और फैजी जवान बावजूद भी पुलिस वालों ने समाज को कमजोर समझते हुए अपने ड्राइवर के माध्यम से उन पर सभी ग्रामवासी नव युवा के प्रति f.i.r लिखवा दिया है जिसमें धारा 147 और 341 धारा लगा है तो मैं आप सभी समाज वालों से निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसा कब तक चलते रहेगा हमारे समाज की जनसंख्या से है लेकिन उसमें ताकत नहीं बन पा रहा है। ऐसी घटना लगातार घटती घटती रहती है

0
1079 views