logo

बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी: दबंगो ने टेंपो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, आज है भतीजे का तिलक

प्रतापगढ़ में बेटी की शादी का सामान खरीदने बाजार गए टेंपो चालक को दबंगों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर मार डाला। व्यापारियों व ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बवाल की आशंका पर उड़ैयाडीह बाजार में भारी पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पट्टी के सांगापट्टी गांव निवासी काशी प्रसाद मिश्र (58) के बेटी की शादी आगामी 9 दिसंबर और भतीजे शिवम का गुरुवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम है। शादी एवं तिलकोत्सव का सामान खरीदने काशी प्रसाद बुधवार शाम करीब चार बजे अपनी टेंपो से पट्टी कोतवाली के उड़ैयाडीह बाजार में गए थे।

इस दौरान उड़ैयाडीह गांव के कुछ लोगों ने कहासुनी के बाद काशी प्रसाद के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर मरणासन्न कर दिया। चीख पुकार के बाद लोग दौड़े तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोग टेंपो चालक को उपचार के लिए सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले गए।

वहां से नाजुक हालत में मेडिकल कालेज के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजन रो रो कर बेहाल हो गए। सूचना पर बाजार में पुलिस पहुंची। मृतक काशी प्रसाद के एक बेटा व चार बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी बबली की शादी से पहले पिता की अर्थी उठने से परिजन बेहाल हैं।

सीओ पट्टी दिलीप सिंह, थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह मयफोर्स पहुंचे। बवाल की आशंका पर कंधई, आसपुर देवसरा, दिलीपपुर थानाध्यक्ष मयफोर्स पहुंचे। एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि टेम्पो चालक की हत्या करने वालों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

मृतक की फाइल फोटो

11
8350 views