logo

प्रतापगढ़ में उपनिदेशक कृषि ने खुद बुझाई जल रही पराली: कटर की कमी से बढ़ रही किसानों को समस्या, खेत में पराली जलाने पर जुर्माना का प्रावधान

प्रतापगढ़ में भ्रमण पर निकले उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव को विकास खंड पट्टी के नारंगपुर गांव में किसान पराली जला रहा था। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आग बुझाई और किसानों को चेतावनी दी कि खेत में पराली जलाने पर जुर्माना करने का प्रावधान है।

उपनिदेशक कृषि पट्टी का भ्रमण पर सैफाबाद बाजार, बनपुरवा, मुजाही, बींद होते हुए नारंगपुर से गुजर रहे थे। इस दौरान सड़क के किनारे स्थित खेत में किसान दयाराम और सालिकराम फसल का अवशेष जला रहे थे। उन्होंने वाहन रोककर सहयोगियों ने पेड़ की डाली तोड़वाकर उसकी मदद से पराली की आग बुझाई। इसके बाद उन्होंने दयाराम और सालिकराम के साथ अन्य किसानों को बुलाकर सचेत किया कि आगे से खेत में पराली न जलाएं।

इस पर सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है। ऐसा करने पर जुर्माना वसूल करने का प्रावधान है। उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार बताया और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रशासन धान की पराली जलाने वाले किसानों को चिह्नित कर उन पर जुर्माना लगा रहा है। इसके बाद भी हर ओर किसान पराली जला रहे हैं। मंगरौरा इलाके के किसान रामसिरनेत तिवारी बताते हैं कि मशीन में कटर लगने की दशा में पराली महीन टुकड़े में फैल जाती है। इससे खेत की जोताई आसानी से हो जाती है। पराली कटर न होने से खेत में जगह-जगह ढेर लग रहे हैं। जिससे उर्वरा शक्ति कम होने की बात किसान जानते हैं। इसके बाद भी मजबूरी में उसे जला रहे हैं।

0
3152 views