*बस्ती से बड़ी खबर*
शहर मुख्यालय का बस्ती लाइफ लाइन हॉस्पिटल बना मरीजों को लूटने का अड्डा
CMO से लेकर अन्य अधिकारियों से आए दिन हो रही शिकायत नही ले रहे संज्ञान
रूधौली क्षेत्र के सुगिया निवासी अशोक यादव ने DM और CMO से की शिकायत
राजकुमार पांडे ने भी DM CMO समेत IGRS पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
शिकायतकर्ता के बच्चे की मौत पर भी नही पिघला डॉ का कलेजा, जबरिया वसूली
अस्पताल में स्थित एक्सरे अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मांगने पर कर्मचारी कर रहे अभद्रता
रुपयों के लिए बच्चों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़ जिम्मेदार साधे हुए मौन
बाल रोग विशेषज्ञ होने की वजह से पीड़ित मरीज बच्चों को कराते हैं भर्ती, इलाज
मरीजों से ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना कर दे रहे अस्पताल के जिम्मेदार स्टाफ
गम्भीर बच्चों का इलाज करने में असमर्थ डॉक्टर नहीं करते रेफर होता है विवाद
अस्पताल के जिम्मेदार डाक्टर तारिक खान ने कहा मुझे नहीं इसकी जानकारी
बस्ती शहर मुख्यालय पर स्थिति बस्ती लाइफ लाइन अस्पताल का मामला।