कूपोष कैसे हो दूर, जब नही मिल रहा पोषण आहार
आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं मिल रहा बच्चों को पोषण आहार
चित्रकूट- बच्चों को स्वस्थ और खुशहाल बचपन देना सरकार की प्राथमिकताओं है।बावजूद इसके पिछले तीन माह से ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत गांव बघवारा मे आंगनबाड़ी केंद्र पर न तो पोषाहार बंट रहा है,न ही अन्य कोई आहार। ऐेसे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर आना भी बंद कर दिया है।इससे स्पष्ट है कि कुपोषण से ‘जंग’ सिर्फ कागजों में और जुबानी चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी मुख्य सेविका मिथलेश श्रीवास्तव बोल रही है कि सरकार से राशन नही आया है।जब राशन आयेगा तब ही वितरण किया जाएगा। तुम लोगो की मुफ्त की खाने की आदत पड़ गई हैं। खरीद कर खाओ। परियोजना अधिकारी के पास इतना समय नहीं है कि वह ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर सकें।पोषाहार वितरण में लापरवाही पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्रवाई कब ये देखने वाली बात होगी।