logo

जंगली खरगोश का शिकार करने वाला शिकारी वन विभाग के गिरफ्त में

जंगली खरगोश का शिकार करने वाला शिकारी वन विभाग के गिरफ्त में
वनमंडल अधिकारी सतना के निर्देशन और उपवनमंडल अधिकारी मैहर के मार्गर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में जंगली खरगोश का शिकार करने वाले एक आरोपी कृष्णा कुम्हार पिता अर्जुन कुम्हार निवासी विजयराघव गढ़ को कक्ष क्रम पी 501 सभागंज बीट में मंगलावर को पकड़ा गया। बताया गया की स्थानीय मुखबिर द्वारा कई दिनों से जंगली जानवरों का शिकार करने की सूचना मिल रही थी। आरोपी से तार और मृत खरगोश बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में डिप्टी रेंजर अमदरा सुरजीत सिंह बीट गार्ड झुकेही सुशील कुमार पाण्डेय, अमदरा रविशंकर शर्मा, धोबहा मनोज सिंह, एवं देवेंद्र त्रिपाठी की भूमिका रही

1
67 views