logo

अराधना कुमारी को सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला डॉ एवं एम्बेसडर की मानद उपाधि



झारखण्ड की लातेहार जिले से महिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रवक्ता अराधना कुमारी को आईटीएमयूटी ब्राजील इंटरनेशनल काउंसिल के प्रोफेसर एवं चांसलर डॉ देवव्रत सरकार के द्वारा शांति, मानवता एवं सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान दिए जाने पे डॉ एवं एम्बेसडर की मानद उपाधि से नवाज़ा गया। अराधना कुमारी ने बताया की  कोनिपा काउंसिल एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जिसने पुरुषों और महिलाओं को मान्यता दी है ,जो अपने मंदिर के प्रमुख होने का प्रस्ताव रखते हैं , साथ ही एक जिम्मेदार दृष्टिकोण से, इसका उद्देश्य उन से जुड़ी मंत्रालयों की वास्तविक जरूरतों की पहचान करना और उन्हें पूरा करना है .साथ ही इनका उद्देश्य ये है की  मानवतावादी, मानव अधिकारों एवं पूरी दुनिया में शांति फैलाना। आज कई देशो में अपना एक अलग पहचान बनाने वाला पहली संस्था है जो की विश्व कई लोगो को अपने काम , निस्वार्थ सेवा, शांति को सम्मान देने वाला है . अराधना ने कहा की मैं अपनी कृतगता  व्यक्त करते हुए एक बार फिर से आईटीएमयूटी ब्राजील इंटरनेशनल काउंसिल के प्रोफेसर एवं चांसलर डॉ देवव्रत सरकार साथ ही  प्रोफेसर एवं वॉयस चांसलर प्रोफेसर एम्बेसडर डॉ जॉयसी फ्रांसेस को बहुत बहुत आभार वक्त करना चाहती हूँ...जिन्हो ने ये सम्मान दिया है .

145
14701 views