logo

19 बर्षीय युवक का हाई वोल्टेज करन्ट लगने से हुई दर्दनाक मौत

भारत भारी
सिद्धार्थनगर

जनपद सिद्धार्थनगर के पौराणिक स्थल भारत भारी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले में। वर्षो कि भातिं इस वर्ष भी मेले में कल दिनांक 20/11/2023 को सूरज पान्डेय पुत्र संतराम पान्डेय उम्र 19 वर्ष ग्राम-परसपुर करौदा थाना-तुलसीपुर जनपद-बलरामपुर के द्धारा संतराम जलपान गृह के नाम से अपनी दुकान लगाया जा रहा था। सूरज के चाचा ने बाताया कि लगभग 10 बजे के करीब सूरज पान्डेय के द्धारा दुकान का पतरा वैगरह चारों तरफ से लगाया लिया गया था। और किसी कारणवश सूरज पतरे के उपर चढकर एक पाईप लेकर कुछ लगा रहा था किसी कारणवश उसे पाईप को उठाने की जरुरत पड गई। और वह पाईप उपर उठाकर खडा करने लगा। लेकिन उसको ये नहीं समझ में आया कि पतरे के उपर से 11000 हजार का हाई वोल्टेज का सप्लाई का तार गया है।
सूरज पान्डेय के द्धारा जैसे ही पाईप उपर उठाया गया तुरंत ही 10000 हजार हाई वोल्टेज के तार में पाईप टेच हो गया। और सूरज पान्डेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कूछ ग्रामीणों के द्धारा CHC बेवां ले जाया गया लेकिन वहां भी डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

15
10188 views