logo

कुर्मी पिछड़ा वर्ग कि‌ बेटी ज्योति पटेल को दबाने का प्रयास करने वाले हम झुकने वाले नहीं* कृष्ण गोपाल प्यासी

कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
संवाददाता -लाखन सिंह कुर्मी
खुरई /कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा रहली में हुई घटना के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी को मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख है कि रहली में ज्योति पटेल पर हुये जानलेवा हमले में पुलिस कि लीपापोती न हो निष्पक्ष जांच हो व आरोपियों पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कि मांग कि है
कुर्मी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल प्यासी ने कहा कि यह पिछले वर्ग को दबाने का प्रयास है पिछड़ा वर्ग झुकने वाला नहीं किसी दल के लोग सत्ता या पैसा के मद में डरा रहे हैं हम डरने वाले नहीं हैं वहीं लाखनसिंह कुर्मी ने कहा कि वह हमारी धैर्य को कमजोरी न समझे हम जमीन का सीना चीर कर अन्न उगाते हैं तो जरुरत पड़ने पर सीनों पर भी हल चला सकते हैं पिछड़ा वर्ग आरक्षण की बात करने वाले पिछड़ों कि आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं करेंगे यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा
*यह है मामला*
रहली विधानसभा की प्रत्याशी ज्योति पटेल, देवेंद्र सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह ठाकुर मिंटू चौरा, अभिलाष ठाकुर चिंटू चौरा, एवम कुछ अन्य कार्यकताओं के साथ, दिनांक 18.11. 2023 को अर्जुन सिंह ठाकुर के घर गढ़ाकोटा में उनसे मिलने गई थी। अर्जुन सिंह को गोपाल भार्गव के भाई श्री राम भार्गव ने गाली गलौज एवम देख लेने की धमकी दी थी। 18.11.23 को सायं काल भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव के भाई श्री राम भार्गव, भतीजे कुश भार्गव एवं पुत्र अभिषेक भार्गव अपने कई समर्थकों एवम असामाजिक तत्वों के साथ, बंदूक, बम, लाठी, तलवार आदि के साथ ज्योति पटेल एवम वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें रामावतार कुर्मी के सिर, व हाथ पांव में चोटें आई हैं, फ्रैक्चर भी है, नीलेश राजपूत के सर मुंह में गंभीर चोट है फैक्टर है दांत टूट गए हैं। अन्य कई लोगों को गंभीर चोटे आई है। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। ज्योति पटेल सहित अन्य सभी लोगों ने छिप कर अपनी जान बचाई हैं। घटना के कुछ वीडियो भी हैं जिनमें हमलावरों को देखा जा सकता है। इस घटना के विरोध में ज्योति पटेल एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना गढ़ाकोटा में एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है रात भर बैठे रहे किंतु अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई और न हीं हमला करने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई है। इस जानलेवा हमले एवम हृदय विदारक घटना का साधारणीकरण करने के लिए भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव द्वारा दो पक्षों के बीच का विवाद बताया जा रहा है। और शासन के दबाव में यही भाषा पुलिस अधीक्षक महोदय भी बोल रहे हैं। यह जानलेवा हमला करने वालों को बचाने एवम घटना की लीपा पोती करनें की कार्यवाही है जो बर्दास्त योग्य नहीं हैं। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल प्यासी, प्रेम सिंह, सुरेश पटेल, लोकेन्द्रसिंह,सचेन्द पटेल, लाखनसिंह कुर्मी, संतराम कुर्मी,वलबीर गौर, पदमसिंह गौर, मुन्ना लाल पटेल, देवकीनंदन पटेल , नरेंद्र पटेल, बृजनंदन कुर्मी, दिनेश पटेल, बड़े बीर, नंदकिशोर पटेल,राजू पटेल,सोनू कुर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

12
3735 views