logo

श्रम मंत्री ने राउरकेला कब्रिस्तान में 41.24 लाख रुपया का रखा आधारशिला

श्रम मंत्री ने राउरकेला कब्रिस्तान में 41.24 लाख रुपया का रखा आधारशिला

राउरकेला: मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने राउरकेला कब्रिस्तान में का कायाकल्प करने को लेकर 42.24 लाख रुपया का आधारशिला रखा है। राउरकेला कब्रिस्तान में ड्रेन,सड़क व बाउंड्री को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खास तौर पर इसका प्रभाव बारिश के दिनों में मिट्टी गिला होने के बाद देखने को मिल रहा था। इसे लेकर राउरकेला कब्रिस्तान कमेटी के प्रतिनिधियों द्वारा मंत्री शारदा प्रसाद नायक,5टी सचीव वीके पांडियन व नगर के आला अफसरों से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया गया था। मंत्री शारदा प्रसाद व वीके पांडियन के अश्वासन के बाद राउरकेला महानगर निगम के द्वारा राउरकेला कब्रिस्तान में ड्रेन,सड़क व बाउंड्री के निर्माण को लेकर 41.24 लाख रुपया मंजूरी दी गई। जिसके बाद मंत्री ने आधारशिला रखते हुए ठेकेदार को काम शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान एजाज अहमद(गुड्डु सोनार),शमशेर अली,बीजद युवा नेता नसीम अख्तर,मो शमीम,मो मयूर,मो मक्सूद आलम,अब्दुस सलाम,मो सादुल्लाह,सज्जाद अहमद,मो अशफाक,वसीम अख्तर(बाबा) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष हाजी अंसार ने कहा कि इस फंड की लागत से कब्रिस्तान में होने जा रहा काम के बाद जल निकासी में काफी आसानी हो जाएगी साथ ही लोगों के अवगमन में भी सुविधा होगी। साथ ही बताया कि ड्रेन और बाउंड्री निर्माण पूरा होने के बाद करीब दो हजार ट्रक मिट्टी भरने की अवशकता होगी। हाजी अंसार ने कब्रिस्तान में बाथरूम व शौचालय की कमी को लेकर मंत्री को अवगत कराया जिस पर मंत्री ने जल्द समाधान करने का अश्वासन दिया है।

30
6301 views
  
1 shares