Rajasthan Election: चुनाव से पहले फलोदी के सट्टा बाजार में BJP के भाव गिरे,
Rajasthan Election: राजस्थान में 6 दिन विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. बड़े-बड़े नेताओं की एक के बाद सभाएं हो रही है. सभी पार्टियां जीत के लिए दमखम लगा रही है. लेकिन फलोदी (Phalodi Satta Bazaar) के सट्टा बाजार में भी मतदान से पहले हलचल तेज हो गई है. बाजार में सभी पार्टियों के भाव में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इसके चलते बीजेपी-कांग्रेस पार्टियां की भी चिंता बढ़ गई है. फिलहाल सट्टा बाजार के भाव से कांग्रेस की प्रदेश से वापसी होती हुई नहीं दिख रही है, वहीं बीजेपी के भाव भी गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. देश के प्रमुख सट्टा बाजार फलोदी (Phalodi Bazaar) के एक प्रमुख स्टोरिए के मुताबिक राजस्थान में BJP को 122 से 125 सीट आने की संभावना है