हार जीत खेल का हिस्सा है हम चैम्पियन की तरह खेले
कभी-कभी अपने हिस्से में, जीत नहीं आती
मंजिल मिलनी होती है, पर दूर चली जाती
घोर उदासी अपने अंदर, भरना थोड़ी है
हमको आगे चलते रहना, रूकना थोड़ी है...
हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन चैंपियंस की तरह खेल कर भारतीय क्रिकेट टीम ने समस्त देशवासियों का दिल जीता है।
पूरे देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। 🇮🇳