logo

कोरोना ने बदला त्योहार मनाने का तरीका

बिक्रमगंज - जय माँ काली मित्रमंडल द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सामाजिक दूरी बचाव के वजह से दही हांडी उत्सव के जगह पर आयोजित राधा-कृष्ण छायाचित्र व्हाट्सअप्प वर्चुअल प्रतियोगिता- 2020 में जारी किए गए व्हाट्सएप्प नम्बरों पर बिक्रमगंज समेत दूसरे अन्य राज्यों से भी 80 बाल नन्हे कृष्ण राधा के रूप में छाया चित्र प्राप्त हुए।। प्रस्तुतियां छायाचित्र (फ़ोटो) को देख बतौर न्यायधीश के तौर पर श्री दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष मुना सिंह ने कहा कि प्रतिभागियों को तैयार कर भेजे गए बालराधाकृष्ण की पारंपरिक भेषभूषा में छायाचित्रों को देखने के उपरांत सभी सदस्यों सहित निर्णय लिया गया कि सभी प्रतिभागियों को कमिटी के प्रशस्त्री पत्र के साथ प्रतिभागियों के द्वारा भेजे गए पता पर ऑनलाइन डाक एव कुरियर के माध्यम से सरप्राइज उपहार भेज उन्हें सम्माननित किया जाएगा । कमिटी के सदस्य कोरोना काल में राशन दूत की भूमिका निभाने वाले युवा भाजपा नेता सोनु पांडेय ने कहा कि विजेताओं के इतिहास में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव पर ऐसे पल लोकोत्सव मनाये जाने के मानक बनते हैं एवं ऐसे प्रतियोगिता आयोजन होने से कौशल अपेक्षित कला का कृत्रिम निर्माण होता है जिससे शारीरिक एवं मानसिक कौशलों का विकाश होता हैं ।।

147
14701 views