कु पंकज डांगी (जो श्री गोविंदगिरी महाराज उर्फ किशोर जी व्यास इनके शिष्य हैं)
उनका अयोध्या श्री राम मंदिर में पुजारी के पद पर चयन हुआ है | जय श्री राम
आज स्वामीजी से प्रातः काल में वर्तालाभ हुआ। स्वामीजी ने कहा मेरे शिष्य पंकज डांगी और केशव शर्मा जो महाराष्ट्र से अपना अध्ययन पूरा करके अयोध्या में अध्यापन करने आए है।अयोध्या के सभी लोग इन दोनों का कार्य देख कर और इन दोनो की पढ़ाई देख कर बहुत प्रसन्न है।जब राम मंदिर में पुजारी कौन होगा ये बात उठी तब अयोध्या के सभी लोगो ने कहा पंकज डांगी और केशव शर्मा ये दोनो राम मंदिर में पुजारी रहेंगे। स्वामीजी इस बात से बहुत प्रसन्न हुए और स्वामीजी ने हम दोनों को आशीर्वाद और प्रसाद दे कर बहुत सारी शुभकामनाएं दीं