logo

छठ महापर्व के अस्तगामी सूर्य आराधना सम्पन्न

पूरे विश्व में एक मात्र पूजा पद्धति, पूर्वांचल के महापर्व डुबते से उगते सूर्य आराधना छठ पूजा के तहत् मनाएं जाने वाले डुबते सूर्य की आराधना आज समाप्त ओर कल उगते सूर्य आराधना की तैयारी व्रतधारियों द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। देश विदेश से 36 घंटे निर्जल उपवास कर आज शाम को अस्तगामी सूर्य की उपासना बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी जाति धर्म के अनुयाई ने अपने अपने स्तर पर स्थानीय कुंड , तालाब, नदी, या ट्रेम्प्रेरी गड़ा खोदकर, सूर्य आराधना सम्पन्न की, एक ही घाट पर बिना किसी विशेष पूजन पाठ मंत्र के एक साथ समभाव से, ना कोई उंचा, बड़ा, छोटा, की किसी भावना के साथ संपन्न। सबका साथ सबके साथ भाव से,

127
3272 views