logo

श्री अग्रसेन सेवा समिति की बैठक समिति के संरक्षक राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित

सवाई माधोपुर श्री अग्रसेन सेवा समिति की बैठक समिति के संरक्षक राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बैठक में कहा कि समिति से जुड़े सभी लोगों को मतदान दिवस के दिन मतदान बूथ पर जाकर अपना वोट डालना है और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। सभी लोगों ने आवश्यक रूप से मतदान करने पर सहमति जताई। इसके साथ ही बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
मीटिंग में श्री अग्रसेन सेवा समिति पदाधिकारी एवं सदस्य राजकुमार जैन, कुंज बिहारी गोयल, अनूप गर्ग, कृष्ण मोहन संघी, रोहिताश्व सिंघल, हनुमान मित्तल, बलराम गोयल,अनिल गर्ग, कल्याण चन्द गुप्ता, रामबाबू सिंघल, अशोक गोयल (पिन्टु), रोहित सिंघल, रामावतार मित्तल,गौरव गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, गोपाल जिंदल, पंकज मित्तल, हेमराज गर्ग अध्यापक, मनोज सिंघल, सत्यनारायण मित्तल आदि सभी को मतदान में लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो उसके लिए समिति सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है

38
2373 views