भगवान भास्कर को संध्या डुबते सूर्य को अर्घ्य दिया, छठ व्रतियों ने की खुशी जाहिर।
ब्यूरो , भागलपुर बरुण कुमार।
सुलतानगंज गंगा घाटों पर आस्था के महापर्व छठ व्रतियों ने उत्तरवाहिनी गंगा घाट, सीढ़ी गंगा घाट और नमामि गंगा घाट सहित तिलकपुर गंगा घाट श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ा छठ व्रतियों 36 घंटे का उपवास के बाद भगवान भास्कर को संध्या डुबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। तिलकपुर गंगा घाट पर गंगा घाट पर छठ व्रतियों के लिए साफ सफाई से लेकर छठ व्रतियों के लिए युवाओं ने गंगा घाट पर स्नान से लेकर गंगा नदी में खड़े होने तक की तैयारियों किया गया था। ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो छठ व्रतियों को
और गंगा घाटों पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो छठ व्रतियों को, आने जाने में विशेष कर लाइट की व्यवस्था की गई हैं गंगा घाटों पर।कल सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व की छठ व्रति पारन कर करेंगी समापन।