logo

रंजीत यादव उर्फ कनबूच्चा यादव के गोली कांड मामले में तीन गिरफतार उद्वेदन कर, DSP ने किया कांड का खुलासा

पुर्व सभापति दयावती देवी के पति रंजीत यादव उर्फ कनबूच्चा यादव एंव वर्तमान उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव में शहर में बादशाह बनने को लेकर चली थी गोली, उपसभापति नीलम देवी के पति सहित पुत्र ने करवाया था घटना का अंजाम| DSP डाक्टर गौरव कुमार भागलपुर जिला के छोटी सी कसवां सुलतानगंज बराबर सुर्खियों में रहा है। गंगा किनारे प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम, और यहां के उत्तरवाहिनी गंगा,यह पर हर कोई बादशाह बनने को तैयार हैं। वर्चस्व अपना कायम रखने को लेकर गोली बारी चलते हैं। ऐसा ही मामला राजनीतिक से जुड़ी हुई हैं। सुलतानगंज नगरपरिषद के पुर्व सभापति दयावती देवी के पति रंजीत यादव उर्फ कनबूच्चा यादव को अपराधीयों द्वारा बीते कुछ दिन पहले गोली मारकर घायल कर दिया था।इस मामले को लेकर डीएसपी डाक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में विषेश टीम गठित किया गया था ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गोली कांड का बहुत बड़ी खुलासा करते हुए कहा , चार नम्बर शनिवार को शाम चार बजे के लगभग सुलतानगंज थाना अन्तर्गत सीढ़ी घाट निवासी पुर्व सभापति दयावती देवी के पति कुख्यात रंजीत यादव उर्फ कनबूच्चा यादव को अपराधियों द्वारा घर में घुसकर गोली मार दिया गया था जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था घटना में जख्मी रंजीत यादव उर्फ कनबुच्छा के फर्ज बयान के आधार पर वर्तमान नगर परिषद के उपसभापति के पति रामधनी यादव और पुत्र , सुलतानगंज थाना जिला भागलपुर को नाम दर्ज किया गया था।
DSP, गौरव कुमार यह भी बताया,
रंजीत यादव उर्फ कनबुचा यादव और रामधनी यादव दोनों अपराधी पृष्ठभूमि के हैं एवं दोनों नगर परिषद एवं शहर के वर्चस्व कायम रखने और बादशाह बनने को लेकर अदावत है । इसी क्रम में रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा ने अपने शूटर द्वारा रामधनी यादव पर 23 फरवरी 2023 को गोली चलवाया था। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर आनंद कुमार के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में कांड के उद्वेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम को स्थल जांच में से यह जानकारी मिली की गोली मारने वाले अपराधकमी तीन की संख्या में थे| एवं काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल से आए थे| वादी का फर्दबयान एवं स्थल जांच में आए तथ्य में अंतर होने पर वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया| जिससे शूटर के रूप में अखिलेश कुमार झा, आदित्य कुमार ,दोनों शंकरपुर नवादा थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर की पहचान हुई है |एवं लाइनर के रूप में गोलू कुमार सुलतानगंज सीढ़ी घाट की पहचान की गई | इस मामले में तीनों की गिरफ्तारी कर लिया गया हैं |तीनों ने अपना दोषी भी स्वीकार किया है तीसरे सूटर की भी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है वहीं गिरफ्तार करने वाले टीम सुलतानगंज थाना प्रभारी प्रियरंजन , सुलतानगंज सर्किल इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर, एस आई अशोक कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार महिला एस आई संगम कुमारी,अकबरनगर थाना प्रभारी प्रियरंजन, शाहकुंड थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, बाथ थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार झा, सहित पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान शामिल हुए थे

ब्यूरो रिपोर्ट बरुण कुमार भागलपुर मीडिया

7
4081 views