logo

व्यंग

भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल में पहुंचना मोदी जी के लिए ख़तरे की घंटी है।

इंडिया 1983 का विश्वकप फाइनल खेली ,इंदिरा गांधी जी शहीद और राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री बने।

इंडिया 2003 का विश्वकप फाइनल खेली और 2004 में अटल जी हटे और मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री बने।

इंडिया 2007 में फाइनल में नहीं खेली तो प्रधानमन्त्री भी नहीं बदला।

2011 विश्वकप में इंडिया फाइनल में गई, विश्वकप जीता और 2014 में मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री पद से हटे और नरेंद मोदी जी प्रधानमंत्री बने।

2015 में इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची और प्रधानमन्त्री भी नहीं बदला।

2019 में भी इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची और प्रधानमन्त्री भी नहीं बदला।

अब 2023 का विश्वकप भारत फाइनल खेल रहा है 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खतरा है।

9
7066 views
1 comment  
  • Sanawwer Zaman

    All world would see that India is winning own third one day world 🌎 cup So congratulations to all Indian India India