Jind : फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र पाए जाने पर दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जींद। जिले में फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर अनेक लोग पेंशन ले रहे हैं। हालांकि यह दिव्यांगता प्रमाणपत्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं, लेकिन इन प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए रिश्वत दी गई है, जो लोग पेंशन ले रहे हैं, वह दिव्यांग नहीं हैं। ऐसे में काफी शिकायतें समाज कल्याण विभाग के पास पहुंची हैं। सुदकैन खुर्द निवासी एक दंपती का ऐसा ही मामला सामने आया है। अब दोनों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।