*ग्राम पंचायत धनावड़ के ढाणी चौलालान में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन हुआ प्रारंभ।
दौसा। ग्राम पंचायत धनवाड़ के ढाणी चौलालान में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन प्रारंभ हुआ ।सिकंदरा ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र ग्राम पंचायत धनावङ के ढाणी चौलालन के शिव मंदिर पर श्रीमद् भागवत महापुराण का साप्ताहि कथा चल रही है।जिसमें आसपास के समस्त ढाणियो के एवं अन्य भक्तजन आकर के कथा श्रवण कर रहे हैं। और श्रीमद् भागवत कथा को जीवन में उतर रहे हैं।यह कलश यात्रा ब्राह्मणन ढाणी,ढाणी डाकीन से प्रारंभ होती हुई योगिया की ढाणी, सालग्या वाली ढाणी, डोबवाल ढाणी, झेरडा के खारवालों की ढाणी, 57 ढाणी के पास से तथा रेटा खारवाल ढाणी के नए सामुदायिक भवन के सामने से मुख्य मार्ग से गुजरती हुई शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंची। कलश यात्रा का और श्रीमद् भागवत कथा का और भक्तगणों का जगह भव्य स्वागत किया गया।कथावाचक पूज्य मीरा समदर्शनी श्रीधाम वृंदावन श्रवण करवा रही है, और श्रोतागण सुन करके उनकी भक्ति में डूब रहे हैं। यह कथा 17 नवंबर 2023 से प्रारंभ होकर 23 नवंबर 2023 को समापन होगी ।