
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और चंद्र शेखर ने दूनी में देवली-उनियारा प्रत्याशी डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में की चुनावी सभा
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और चंद्र शेखर ने दूनी में देवली-उनियारा प्रत्याशी डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में की चुनावी सभा
दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर शनिवार दोपहर टोंक के दूनी में पहुंचे। उन्होंने यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के देवली-उनियारा प्रत्याशी डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अपनी ताकत को पहचानो । प्रत्येक खातेदार को बजरी की लीज मिले, बेरोजगारों को रोजगार मिले, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें कम हो इस बात के लिए आपको वोट करना है।
चंद्रशेखर ने कहा कि बस में पेपरलीक हो जाता है। विधायक और मंत्री के रिश्तेदार नौकरी पाते है। नौजवान तमाशा देखता रह जाता है। जहां भाजपा की सरकार है या राजस्थान की सरकार हो ये एक-दूसरे से कंप्टिशन कर रहे है। जिस देश में महिलाओं को देवियों को तरह पूजा जाता हो उस प्रदेश और देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो ऐसी सरकारों का आपके जीवन में होने का क्या फायदा ।
दूनी में जगह-जगह स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए। इसके अलावा समर्थकों के वाहनों से यातायात जाम ना हो, इसके लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई थी। आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से मुखातिब होने के लिए समर्थकों में उत्साह देखा गया।