logo

*ग्राम पंचायत बघौड़ा में पीले ईटो से खड़ंजे का हो रहा है निर्माण कार्य

*ग्राम पंचायत बघौड़ा में पीले ईटो से खड़ंजे का हो रहा है निर्माण कार्य*

*उच्च अधिकारियों के आंखों में धूल झोंककर प्रधान एवं सचिव पीले ईटो से कार्य कराने में मस्त*

*कप्तानगंज/बस्ती* ...बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बघौड़ा में पीले ईटो से खड़ंजे का निर्माण हो रहा है।प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम प्रधान राम बचन एवं सचिव आशुतोष श्रीवास्तव के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के विपरीत ग्राम पंचायत में कार्य कराया जा रहा है | ग्राम प्रधान एवं सचिव सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं ।अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता के नीति के आधार पर दबंग ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत बघौडा़ में नियम कानून को ताख पर रखकर काम कर रहे हैं । ग्राम पंचायत बघौडा के राजस्व गांव कोइलरा में पिच मार्ग से कोईला गांव तक पीले ईटों से खड़ंजे का निर्माण होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सरकारी धन को अपना माल समझ के प्रधान एवं सचिव अपना जेब भरने मे मस्त है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडिओ कप्तानगंज वर्षा वंग ने सेक्टर प्रभारी को जांच के लिए निर्देश दिया है|

2
4856 views