logo

सूर्य उपासना हेतु 36 घंटे का निर्जला उपवास आज से शुरू

सूर्य उपासना हेतु 36 घंटे का निर्जला उपवास आज से शुरू !
क्या आपको पता है श्रीगीता के अध्याय 4 के आरंभिक श्लोक 1 से 5 तक में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के पूछने पर कि उनके पहले उन्होंने गीता किसको सुनाया? इस पर भगवान ने गीतोपदेश के बारे में निम्न प्रकार से बताया है:

श्री भगवानुवाच:

इमं विवस्वते योगं प्रोक्तवानहमव्ययम्। विवस्वान् मनवे प्राह मनुरिक्ष्वाकवेऽब्रवीत्।।4.1।।

श्रीभगवान् ने कहा: मैंने इस अविनाशी योग को विवस्वान् (सूर्य देवता) से कहा (सिखाया); विवस्वान् ने मनु से कहा; मनु ने इक्ष्वाकु से कहा।

28
15069 views
  
1 shares