logo

वकालत खाना मे स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाला लाजपत राय की मनायी गई पुण्यतिथि।

विधि संवाददाता /दरभंगा
दरभंगा के वकीलों ने वकालतखाना भवन में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि मनाई।
।वकालतखाना भवन में शुक्रवार को उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया।बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने किया। मौके पर अधिवक्ता संतोष कुमार सिन्हा और मायाशंकर चौधरी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के “लाल – बाल – पाल” त्रिमूर्ति के एक अभिन्न अंग थे। वे सर्वप्रथम हिसार में वकालत प्रारम्भ किये। इसके बाद लाहौर हाइकोर्ट में वकालत किये। 30 अक्टूबर 1928 को साइमन कमिशन का अहिंसक बिरोध प्रदर्शन के दरम्यान लाठी प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। जिस वजह से आज ही के दिन 17 नवम्बर 1928 को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाला लाजपत राय का निधन हो गया। मौके पर अधिवक्ता रामवृक्ष सहनी, रामबालक यादव, यशमीर यादव, अमरनाथ मंडल, कुलदीप दीवान, कृष्ण कुमार दास, कीरण कुमारी, धर्मवीर, मसरूर हसन, अधिवक्ता लिपिक बिनय कुमार झा समेत दर्जनों अधिवक्ताओ और न्याय अतिथियों ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया।

16
16894 views