
जय श्री राम बन्दे गौ मातरम् जय गौ माता सत्य ही सनातन हैं जिसका कोई अंत नहीं विशेष
🚩जय श्री राम
बन्दे गौ मातरम् जय गौ माता
सत्य ही सनातन हैं जिसका कोई अंत नहीं
विशेष सूचना:- आज दिनांक 16/11/2023 को श्री मती सोनावती देवी जी को बांदा जिले के बबेरु ब्लाक से गौ रक्षक सेना में महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है
सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिरोही जी एवं गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा जी के नेतृत्व में सोनावती जी को संगठन के प्रति सक्रियता व निष्ठा को देखते हुए महिला प्रकोष्ठ से तहसील अध्यक्ष बबेरू ब्लॉक उत्तर प्रदेश से मनोनीत किया जाता है ।
सोनावती देवी से उम्मीद जताई है कि गौ रक्षक सेना के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे और सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना का महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष बनने के उपरान्त सोनावती देवी जी ने कहा है कि मैं गौ रक्षक सेना में पूर्ण निष्ठा से गौ माता की सेवा का कार्य करेंगे और सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना गोवंश जाति के कल्याण हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करूंगा ।
बबेरू ब्लॉक से सोनावती देवी जी के मनोनयन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना से जुड़ कर गौ माता की सेवा करने का अवसर प्रदान करें
सदस्यता लेने के लिए व्हाट्सएप पर SMS करें +916307804399
आचार्य विकास गौतम प्रदेश सचिव
मो०. +919140266013