जनता की हर समस्याओं के समाधान के लिए तैयार है- सूरज सिंह
पथरगामा प्रखंड अंतर्गत विशाहा पंचायत के रुपूचक हटिया का यह तस्वीर है, जो सामाजिक कार्यकर्ता सह जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सूरज सिंह जी वह सब्जी खरीद रहें थे। उनको देखकर वह के दुकानदार ने अवगत कराया हटिया के बगल में 30 घर है और रुपूचक स्वास्थ्य केंद्र भी है इस जगह पर पानी पीने के लिए एक भी सरकारी चापाकल नहीं है। उन्होंने पीएचडी विभाग गोड्डा को अभिलंब चापाकल हटिया परिसर में देने के लिए आग्रह किया है।