
एडीएम की अध्यक्षता में मगहर महोत्सव आयोजन सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित 16 नवम्बर 2023
संत कबीर नगर (सू.वि.)-
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता एवं प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्यों के साथ मगहर महोत्सव आयोजन समिति की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए गठित प्रबन्धकारिणी समिति सहित अन्य समितियों के पुर्नगठन पर विचार विमर्श करते हुए अंतिम रूप देने तथा महोत्सव के आयोजन हेतु आवश्यक बजट का मांग पत्र शासन को भेजने को कहा। अपर जिलाधिकारी ने आगामी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय मगहर महोत्सव को सुचारू, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोजित प्रथम बैठक/तैयारी बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार सभी बिन्दुओं/कार्यक्रमों की रूपरेखा पर अपर जिलाधिकारी ने आयोजन समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विधिवत विचार विमर्श किया।
अपर जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव आयोजन की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा, विचार गोष्ठियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, खेल-कूद, मेला एवं प्रदर्शनी, महोत्सव का संचालन एवं प्रचार-प्रसार, विधि व्यवस्था, आय-व्यय, स्मारिका की छपाई, सहित महोत्सव में बिजली पानी, खान-पान एवं अन्य बिन्दुओं पर समितियों के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा. सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, पी.डी. संजय नायक, वरिष्ठ समाज सेवी शिव कुमार गुप्ता, सुभाष शुक्ल, पवन श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी पी.के. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आर.पी. तिवारी, प्रयर्टन अधिकारी विकास नारायण, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, अशि. अभि. पीडब्लूडी आरके पाण्डेय, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सबीहा मुमताज, वरिष्ठ मार्केटिंग इन्सपेक्टर अखिलेश कुमार, ई.ओ. मगहर, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी व समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।