यूपी में 70 नए राज्य मार्ग बनेंगे
यूपी में 70 नए राज्य मार्ग बनेंगे.…यूपी में घोषित 70 नए राज्य मार्ग (स्टेट हाइवे) अगले छह माह में बना दिए जाएंगे…..सड़कों को चौड़ा करते हुए स्टेट हाइवे बनाने का काम लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर करेगा.…घोषित स्टेट हाइवे को न्यूनतम दो लेन का बनाया जाएगा...नए राज्यमार्ग ऐसे भी हैं जिन्हें सीधे चार लेन बनाया जाएगा... हाइवे के बन जाने पर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां और तेज होंगी...कम से कम दो जिलों के बीच वाहनों के आवागमन की गति बढ़ जाएगी...सड़कें चौड़ी होने से इन जिलों में उद्योगों की स्थापना में तेजी आएगी..उद्योगों के स्थापित होने से संबंधित क्षेत्र में आर्थिक व कारोबारी गतिविधियां बढ़ने से लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठेगा...